सूचना न देने वाले निजी स्कूलों को शिक्षा विभाग ने जारी किया नोटिस

4/18/2017 4:24:58 PM

कैथल/कलायत:सरकार व शिक्षा विभाग के निर्देशों को ठेंगा दिखाने वाले निजी स्कूलों को एक बार फिर नोटिस जारी कर जानकारी देने के निर्देश दिए गए हैं। हर खंड पर ऐसी परीक्षाएं आयोजित की गई हैं। उम्मीद की जा रही है कि हुई परीक्षाओं का परिणाम भी 18 अप्रैल को ही घोषित हो जाए। इसलिए शिक्षा अधिकारियों ने निजी स्कूलों में पात्र बच्चों को 134ए के तहत प्रवेश देने का आधार बीते साल की छात्र संख्या को ही माना जाएगा। खंड कलायत में 17 स्कूलों द्वारा सूची सौंपा गई है शेष 11 स्कूलों ने इस पर संज्ञान नहीं लिया। 

खंड शिक्षा अधिकारी महेश चंद ने बताया कि शिक्षा विभाग द्वारा जारी निर्देशों की पालना करने एक बार फिर सूचना देने से शेष रहे स्कूलों को ऑनलाइन नोटिस भेज सीटों की जानकारी देने बारे कहा है जिसकी जानकारी उच्चाधिकारियों को भी प्रेषित की गई है। उन्होंने बताया कि कक्षा दूसरी की जहां सभी सीटें रिक्त समझी जाएंगी जिन्हें नियमानुसार भरा जाना है, वहीं शेष कक्षाओं की जानकारी स्कूल द्वारा दी जानी है कि कितने बच्चे इस योजना का लाभ उठा अमुक कक्षा में शिक्षा ग्रहण कर रहे है और कितनी सीटें रिक्त हैं।