हरियाणा: शिक्षा विभाग ने दोबारा जारी किए छुट्टियों के आदेश, अब इतने दिन बंद रहेंगे स्कूल

12/29/2019 5:48:04 PM

चंडीगढ़(धरणी): प्रदेश में लगातार बढ़ती ठंड को मद्देनजर रखते हुए हरियाणा शिक्षा विभाग ने रविवार को आदेश जारी किया कि 30 और 31 दिसंबर को स्कूल बंद रहेंगे। लेकिन शिक्षा विभाग ने स्कूलों की छुट्टी को लेकर दोबारा आदेश जारी कर दिए हैं, जिसमें बताया गया है कि अब स्कूल 1 जनवरी को खुलने के बजाय 16 जनवरी को खुलेंगे। शिक्षा विभाग ने 15 जनवरी की छुट्टी घोषित कर दी है।



बता दें कि पिछले कुछ दिनों में प्रदेश में बढ़ती सर्दी को लेकर हरियाणा सरकार बच्चों की सेहत को लेकर यह फैसला लिया है। हरियाणा में कुछ जगहों पर न्यूनतम तापमान जमाव बिंदु के आसपास पहुंच गया है और दिन का तापमान भी अधिकतर जगहों पर 10-13 डिग्री सेल्सियस के बीच है। मौसम विभाग ने कहा है कि हरियाणा और पंजाब में अगले कुछ दिनों में कंपकंपाती ठंड का असर जारी रहेगा।

Shivam