शिक्षा विभाग का फरमान, 25 से कम बच्चों की संख्या वाले 20 स्कूल होंगे बंद!

5/29/2019 5:54:25 PM

रेवाड़ी (मोहिंद्र भारती): रेवाडी जिले में कुल 403 प्राईमरी स्कूल है, जिनमें से 20 स्कूल ऐसे है जहां बच्चों की संख्या 25 से कम है। जिस पर प्रदेश सरकार ने संज्ञान लेते हुए बंद करने का फैलसा लिया है। प्रदेश सरकार के इस फरमान के बावजूद जिला शिक्षा विभाग ने अभी तक इस मामले में कोई पहल कदमी नहीं की है। जिससे इन स्कूलों में पढ रहे देश के नौनिहालों का भविष्य खतरें में दिखाई पड रहा है।



बता दें कि सरकारी फरमान के मुताबिक इन स्कूलों द्वारा शिक्षा विभाग के नियमों को पूरा नहीं किया गया तो इन स्कूलों में पढने वाले नौनिहालो को दो किलोमीटर से अधिक की दूरी पर चल रहे स्कूलों में जाकर शिक्षा ग्रहण करने पर मजबूर होना पड सकता है। इसे लेकर जब जिला शिक्षा अधिकारी से बात की गई तो उन्होंने भी माना कि जिले में 20 से अधिक ऐसे स्कूल है, जिनमें बच्चों की संख्या 25 से कम है। वहीं कुछ स्कूल ऐसे भी है जिनमें मात्र 20-22 बच्चे ही है। पंचायतों व सामाजिक संगठनों के सहयोग से इन स्कूलों में बच्चों की संख्या को पूरा करने के प्रयास किये जाएगें। मगर ऐसा नहीं किया जाता तो प्रशासन और शिक्षा विभाग सख्ती से फैसला लेने वाला है।

Naveen Dalal