खराब परीक्षा परिणामों पर शिक्षा विभाग सख्त

6/15/2018 11:55:04 AM

चंडीगढ़(पांडेय): हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के 10वीं और 12वीं कक्षाओं के परीक्षा परिणामों में खराब प्रदर्शन करने वाले सरकारी स्कूलों पर अब शिक्षा विभाग की नजरें टेढ़ी हो गई हैं। शिक्षा विभाग ने सभी जिलों के शिक्षा अधिकारियों को पत्र लिखकर खराब रिजल्ट देने वाले स्कूलों की जानकारी मांगी है। विभाग ने कहा कि सभी जिला शिक्षा अधिकारी अपनी रिपोर्ट में स्कूलों के परीक्षा परिणामों के बारे में विधिवत जानकारी दें और कारण बताएं कि किस वजह से परीक्षा परिणाम ठीक नहीं आए। बेहतर प्रदर्शन करने वाले स्कूलों के प्रिंसिपल और अध्यापकों को सम्मानित करने का निर्णय भी लिया गया है।

हरियाणा के शिक्षा मंत्री रामबिलास शर्मा ने कहा कि प्रदेश के कई स्कूलों में परीक्षा परिणाम ठीक नहीं आया है और वह इसको लेकर बेहद सख्ती बरतने वाले हैं। ऐसे सभी स्कूलोंं की सूची मांगी गई है। उसके बाद अध्यापकों को कारण बताओ नोटिस जारी करने के साथ ही आखिरी चेतावनी भी दी जाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि पिछले 5 सालों के दौरान खराब बोर्ड रिजल्ट देने वाले और जिन स्कूलों में छात्रों की संख्या घट रही है। ऐसे 5 स्कूलों की हर जिले से जानकारी मांगी है। उसका अलग से अध्ययन किया जाएगा।

Rakhi Yadav