शिक्षा, स्वास्थ्य व रोजगार जरूरी: प्रणब

6/3/2017 7:41:00 AM

गुड़गांव (गैरव/चंदन):राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने कहा कि अगर हमें गांवों को समृद्ध करना है तो हमारी माताओं, बहनों और बेटियों को आगे बढ़ाना होगा और हमें उनके स्वास्थ्य, शिक्षा और रोजगार का विशेष ध्यान रखने की जरूरत है। ऐसा करने के लिए हम सभी को साथ मिलकर काम करना होगा। मुखर्जी गुरुग्राम के गांव दौला में स्मार्ट ग्राम पहल के तहत चालक प्रशिक्षण संस्थान तथा माध्यमिक विद्यालय के शिलान्यास समारोह में बोल रहे थे।

उन्होंने 3 करोड़ रुपए की लागत से तेल एवं प्राकृतिक गैस निगम (ओ.एन.जी.सी.) द्वारा बनाए जाने वाले उच्चतर माध्यमिक विद्यालय व राष्ट्रीय कौशल विकास निगम द्वारा बनाए जाने वाले ड्राइविंग ट्रेनिंग इंस्टीच्यूट (डी.टी.आई.) का शिलान्यास किया। इसके साथ ही राष्ट्रपति ने महेंद्रगढ़, पलवल और अंबाला जिले में प्रधानमंत्री कौशल विकास केंद्रों का ई-उद्घाटन किया। इस अवसर पर विभिन्न विकास गतिविधियों के लिए ग्राम पंचायत के साथ एम.ओ.यू. साइन किए गए। राष्ट्रपति द्वारा गांव के प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के प्रशिक्षुओं और विद्यार्थियों को सम्मानित किया।