शिक्षामंत्री की लोगों से अपील- इस समय साथ बैठकर ना पीएं हुक्का, ना खेलें ताश

5/16/2021 10:32:27 AM

यमुनानगर(सुमित):  हरियाणा में गाँवों में बढ़ रहे कोरोना के संक्रमण को लेकर सरकार पूरी तरह गंभीर है।इसको लेकर सरकार ने विभिन स्तर पर तैयारियां की है।वही ऑक्सीजन और इंजेक्शन की काला बाजारी करने वालो को बिल्कुल नही बक्शा जाएगा। कोरोना के मरीजों को सरकार सुविधा देने का हर संभव प्रयास कर रही है ।इन सब मुद्दों पर कैबिनेट मंत्री कवँरपाल गुर्जर ने विस्तृत जानकारी दी।साथ ही ग्रामीणों से अपील करते हुए कहा कि गांवों में हुक्का पीने,ताश खेलने के लिए कोई भी इकठ्ठा न हो।

सभी अपनी जिम्मेदारी समझे क्योंकि एक व्यक्ति यदि संक्रमित होता है तो उसके प्रभाव में आने वाला उसका परिवार और आसपास के लोग भी संक्रमित होंगे।ऐसे माहौल में खुद को और दूसरों को बचाना ही देशभक्ति है।साथ ही उन्होंने किसान आंदोलन पर कहा कि सरकार बातचीत के लिए तैयार है ।लेकिन बातचीत करने वाले कह रहे है कि कानून रद्द करो ।वही इनका समर्थन करने वाली कांग्रेस लोकसभा में विधानसभा में टेलीविजन पर कही भी सिद्ध नही कर सके कि इन कानूनों से क्या नुकसान है।कानून में विरोध करने जैसा कुछ नही है ।कानून में केवल छूट दी गयी है।वही कोरोना के मामले में किसान यूनियन ने जो व्यवहार दिखाया बिल्कुल गैर जिम्मेदाराना है।

उन्होंने बताया कि सरकार के सभी मंत्री नेता कोरोना काल मे फील्ड में है और विभिन्न जिलों में सबकी ड्यूटी लगाई गई ।इस दौरान उन्होंने ऑक्सीजन की जो समस्या थी उस पर अधिकारियों के साथ बैठकर विचार किया ।उसमें कुछ ऐसी खामियां भी सामने आई थी कि कुछ लोग आप ऑक्सीजन ज्यादा ले जा रहे थे कुछ लोग ब्लैक करने का काम कर रहे थे ।उस चीज पर सुधार किया गया और ब्लैक करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की गई ।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

Content Writer

Isha