शिक्षा मंत्री आवास पर आभार जताने जा रहे चयनित शिक्षक गिरफ्तार

4/22/2017 11:06:32 AM

महेन्द्रगढ़ (परमजीत/ मोहन):नियुक्ति की मांग को लेकर पिछले 6 दिनों से महेन्द्रगढ़ के लघु सचिवालय परिसर में धरने पर बैठे प्रदेश के चयनित जे.बी.टी. शिक्षकों को पुलिस ने गिरफ्त में ले लिया। वह नियुक्ति पर रोक हटाने के बाद आभार जताने शिक्षामंत्री रामबिलास शर्मा के आवास की ओर जा रहे थे। दोपहर बाद शिक्षक हाईकोर्ट के फैसले से प्रसन्न होकर शिक्षामंत्री का आभार व्यक्त करने उनके निवास पर जा रहे थे। वहां पहले से तैयार खड़ी पुलिस ने उन्हें काबू कर लिया और पकड़कर बसों में भरकर थाने ले आई। 

जे.बी.टी. शिक्षक संघर्ष समिति के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं प्रवक्ता आनन्द कुमार व कंचन कुमारी ने बताया कि उनके प्रतिनिधिमंडल ने वीरवार सायं शिक्षामंत्री के आवास पर शिक्षामंत्री की अनुपस्थिति में उनके पी.ए. सतबीर सिंह व मीडिया सलाहकार से भेंट करके शिक्षामंत्री का आभार व्यक्त करने के लिए आमंत्रित भी किया था। अध्यापकों की गिरफ्तारी के बाद उन्हें एस.डी.एम. की अदालत में पेश किया जहां से उन्हें एस.डी.एम. महोदय ने इस मामले को निरस्त कर दिया।