शिक्षा मंत्री ने सरकारी स्कूल में वितरित किए पुरस्कार, बोले - जल्द ही पूरा किया जाएगा टेबलेट देने का कार्य

11/30/2021 10:44:23 AM

यमुनानगर(सुरेंद्र मेहता): यमुनानगर के जठलाना स्कूल में पहुंचे शिक्षा मंत्री कंवर पाल गुज्जर ने अच्छे अंक व अच्छा प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कार वितरित किए । आजादी के 75वे अमृत उत्सव के उपलक्ष में आज जठलाना स्कूल के प्रांगण में कार्यक्रम आयोजन हुआ जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में चौधरी कंवर पाल गुज्जर शिक्षा मंत्री व पूर्व मंत्री करण देव कंबोज ने शिरकत की ।

इस दौरान स्कूल में हरियाणवी कार्यक्रम में सांस्कृतिक प्रस्तुतियां की गई। शिक्षा मंत्री ने बच्चों का हौसला बढ़ाते हुए कहा कि बच्चों को इस तरह के कार्यक्रम में हमेशा भाग लेना चाहिए । उन्होंने कहा कि जहां एक और हरियाणा के संस्कृत मॉडल स्कूलों को अपग्रेड किया जाएगा, वहीं जल्द ही सरकारी स्कूली बच्चों को टेबलेट देंग, जिससे बच्चे अपनी पढ़ाई डिजिटल के माध्यम से कर सकें। उन्होंने कहा कि प्राइवेट स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों के अभिभावक जहां एक और सक्षम होते हैं तो वहीं सरकारी स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों को भी टैबलेट देकर उनके प्रतिभा को भी आगे लाया जाएगा ।


(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

Content Writer

Isha