शिक्षा मंत्री ने दिए फिर से स्कूल बंद करने के संकेत, बोले- 'बच्चों की जान खतरे में...'

7/19/2021 5:40:39 PM

यमुनानगर (सुरेंद्र मेहता): 3 दिन पहले हरियाणा में नौवीं से बारहवीं तक के स्कूलों को निर्धारित एसपीओ के तहत खोल दिया गया था। लेकिन इसके बावजूद भी बच्चों की संख्या नहीं बढ़ पा रही है, जिसके चलते अभिभावक कहीं ना कहीं असमंजस में फंसे हुए हैं। वहीं अब हरियाणा के शिक्षा मंत्री ने स्कूलों को दोबारा बंद करने के संकेत दे दिए हैं।

कोरोना की रफ्तार धीमी होने के बाद शुक्रवार से हरियाणा में 9वीं से 12वीं तक के स्कूलों को निर्धारित एसपीओ के तहत खोल दिया गया था। कई महीनों से बंद पड़े स्कूल के कमरे खुले दिखाई दिए, लेकिन 3 दिन बाद भी स्कूलों में बच्चों की रौनक दिखाई नहीं दी। अभिभावक असमंजस में फंसे हुए हैं कि वह अपने बच्चों को स्कूल भेजें या ना भेजें, क्योंकि तीसरी लहर की आशंका जताई जाने के बाद अभिभावक आशंकाओं से घिरे हुए हैं। 

वहीं अब शिक्षा मंत्री कंवर पाल गुर्जर ने कहा कि डॉक्टरों की गाइडलाइन के मुताबिक हमने स्कूलों को खोला है। यदि फिर भी किसी भी तरह की दिक्कत होती है तो वह विचार-विमर्श करके स्कूल बंद कर देंगे क्योंकि यह बच्चों की जिंदगी से जुड़ा हुआ मामला है, हम बच्चों की जान खतरे में नहीं डाल सकते।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

Content Writer

Shivam