शिक्षा मंत्री ने जे.ई. को सस्पैंड करने के दिए निर्देश

12/24/2019 9:26:34 AM

करनाल: शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने कष्ट निवारण समिति की बैठक में बिजली निगम के जे.ई. प्रदीप को सस्पैंड करने के निर्देश दिए। जे.ई.फिलहाल झज्जर में कार्यरत है। करनाल के पंचायत भवन में शिकायत नंबर 12 में राजिंद्र ने बताया कि बिजली का मीटर उसके भाई जयपाल के नाम है। वह गांव में भी नहीं रहता। फिर भी बिजली चोरी के नाम पर उसके खिलाफ एफ.आई.आर. दर्ज करवा दी गई। शिक्षामंत्री ने इसका जवाब मांगा तो बिजली निगम के अधिकारी ने तर्क दिया कि वीडियो में राजिंद्र भी मौजूद था। 

इस उत्तर से शिक्षामंत्री खफा हो गए और तुरंत संबंधित जे.ई. के खिलाफ एक्शन ले लिया। साथ ही राजिंद्र के खिलाफ दर्ज एफ.आई.आर. भी रद्द करने को कहा। बैठक में कंवरपाल गुर्जर ने कुल 17 शिकायतें सुनीं। मार्कीटिंग बोर्ड की रसीदें और एक रजिस्ट्री का रिकॉर्ड गुम होने पर अधिकारियों को फटकार भी लगाई। 

Isha