कोरोना का खतरा: हरियाणा के स्कूलों को लेकर शिक्षा मंत्री का बड़ा बयान, बोले- अभी स्कूलों को बंद...

12/30/2021 1:36:11 PM

यमुनानगर(सुरेंद्र मेहता): हरियाणा सरकार ने कोरोना के नए स्वरूप ओमिक्रॉन के सामने आने पर पहली दिसंबर से स्कूलों को पूरी क्षमता के साथ खोलने का निर्णय टाल दिया था। प्रदेश में कोरोना के बढ़ रहे केसों को लेकर सरकरा सख्ती बरत रही है।

वहीं शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने कहा है कि स्कूल जैसे चल रहे हैं वैसे ही चलते रहेंगे। उन्होंने कहा कि अभी हरियाणा में ओमिक्रोम का खतरा नहीं है। सभी स्कूलों में नियमों का पालन किया जा रहा है और अभी स्कूलों को बंद नहीं किया जाएगा। शिक्षामंत्री ने कहा कि अगर हालात बिगड़े तो  ही फैसला लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि बच्चों की सुरक्षा सरकार की जिम्मेदारी है।   



(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

Content Writer

Isha