हरियाणा के शिक्षा मंत्री का स्कूल बंद करने को लेकर बड़ा बयान, कोरोना को देखते लिया ये फैसला

3/23/2021 2:24:30 PM

चंडीगढ़(धरणी):  हरियाणा में कोरोना के बढ़ते मामलों के साथ  एक बार फिर प्रदेश बंदिशों की ओर बढ़ता नजर आ रहा है। सरकारी संकेतों के अनुसार यदि कोरोना के पॉजिटिव केसों की संख्या इसी रफ्तार से बढ़ती रही तो आने वाले समय में हरित प्रदेश को फिर से पिछले वर्ष की भांति इस वर्ष भी रात्रिकालीन कफ्र्यू या लॉकडाउन के दौर से गुजरना पड़ सकता है। वहीं इन सबके बीच हरियाणा के शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने स्कूल बंद करने को लेकर बड़ा बयान दिया। 



शिक्षा मंत्री ने स्पष्ट किया है कि हरियाणा में फ़िलहाल स्कूल बंद नही होंगे। उन्होंने कहा कि अभी हालात काबू में है। शिक्षा मंत्री ने बताया कि अप्रैल के अंत में  सभी स्कूलों में एडमिशन शुरू कर दी जाएगी। उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में परिस्थितियों के मुताबिक़ स्कूल खोलने या बंद करने का फैसला किया जाएगा। 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।) 

Content Writer

Isha