उपचुनाव की घोषणा के बाद बढ़ी BJP की उम्मीदें, शिक्षा मंत्री बोले- बिश्नोई का साथ दिलाएगा जीत

10/3/2022 3:02:04 PM

यमुनानगर(सुरेंद्र): आगामी 3 नवंबर को आदमपुर उपचुनाव की घोषणा होने के बाद राजनीतिक गलियारों में भी बयानबाजी का दौर शुरू हो गया है। चुनाव की तारीख का ऐलान होने के बाद कई राजनेता इसे लेकर बयान दे चुके हैं। एक ओर जहां कुलदीप बिश्नोई ने ट्वीट कर उपचुनाव को दुश्मनों के साथ आदमपुर की लड़ाई बताया है, तो वहीं शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने कहा कि बिश्नोई के आने से भाजपा के जीतने के चांस बढ़ गए हैं।

 

इनेलो के 10 हजार रुपए पेंशन वाले बयान पर भी बोले शिक्षा मंत्री

 

आदमपुर के रण में बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ने के चेहरे पर गुर्जर ने कहा कि टिकट का चयन पार्टी की चुनाव समिति के हाथ में हैं। वहीं पंचायत चुनाव को लेकर गुर्जर ने कहा कि भाजपा हर चुनाव के लिए पूरी तरह तैयार है। हालांकि पार्टी सिंबल पर पंचायत चुनाव लड़ने को लेकर शिक्षा मंत्री ने कहा कि सिंबल पर चुनाव लड़ने का फैसला हाईकमान का है। वहीं इनेलो द्वारा प्रदेश में 10 हजार रूपए बुढ़ापा पेंशन देने का ऐलान करने पर कंवरपाल गुर्जर ने कहा कि  इस बात को कोई भी गंभीरता से नहीं ले रहा है। उन्होंने कहा कि इनेलो की बातों को कोई भी सीरियस नहीं लेता। 

 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

Content Writer

Gourav Chouhan