स्कूलों व कॉलेजों में बच्चों को पढ़ाते नजर आएंगे शिक्षामंत्री राम बिलास शर्मा(video)

4/26/2018 9:52:57 AM

चंडीगढ़(धरणी): हरियाणा के शिक्षा मंत्री राम बिलास शर्मा अब जल्द ही स्कूल और कालेज के बच्चों को पढ़ाने वाले हैं। जिसकी शुरूआत वे मई माह से शुरू करने वाले हैं। बता दें शिक्षा मंत्री अब हरियाणा के स्कूलों कॉलेज या युनिवर्सटी जहां भी समय मिले वहां पर दो घंटे पढ़ाने का मन बनाए बैठे हैं।

इसी विषय पर मंगलवार को शिक्षा मंत्री ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान बताया कि वह पहले भी 1996 से 1999 तक स्कूलों में पढ़ा चुके हैं, उन्होंने यह बताया कि अभी हाल में हुई विश्विद्यालय के कुलपतियों की बैठक में उन्होंने यह सुझाव रखा था कि हम सभी को अपने समय में से कुछ समय निकाल कर विद्यार्थियों को पढ़ाने में लगाना चाहिए। इसी पर अमल करते हुए वे मई माह से बच्चों को पढ़ाएंगे।

वहीं उन्होंने कुरुक्षेत्र सांसद राजकुमार सैनी द्वारा अपनी पार्टी को घेरे जाने के मुद्दे पर शिक्षा मंत्री ने कहा कि उनकी मुलाकात कैथल जिले में हुई थी और उन्होंने राजकुमार सैनी को बहुत समझाया, लेकिन उनकी आज विचार धारा भाजपा से अलग हो गई है, तभी वह कुछ सोच नहीं रहे हैं।

Shivam