शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर पहुंचे पंचकूला, शिक्षा सदन में अधिकारियों के साथ की बैठक

7/6/2022 7:31:33 PM

चंडीगढ़(चन्द्रशेखर धरणी): प्रदेश के राजकीय स्कूलों में ड्यूल डेस्क और इंफ्रास्ट्रक्चर उपलब्ध कराने को लेकर शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने पंचकूला शिक्षा सदन में अधिकारियों के साथ अहम बैठक की। बैठक में स्कूल शिक्षा विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव डॉ महावीर सिंह और निदेशक सेकेंडरी और मौलिक शिक्षा विभाग डॉ अंशज सिंह मौजूद रहे। शिक्षा मंत्री ने बैठक में करनाल और यमुनानगर के जिला और ब्लॉक स्तर के अधिकारियों के साथ भी चर्चा की। इस दौरान शिक्षा मंत्री कंवरपाल  और एसीएस डॉ महावीर सिंह ने जिला और ब्लॉक स्तर के अधिकारियों और प्रिंसिपल से उनकी जरूरतों के बारे में पूछा और ड्यूल डेस्क और सिविल कार्यों को पूरा करने की समय सीमा निर्धारित करने को कहा।

महावीर सिंह ने अधिकारियों से खरीद प्रक्रिया को लेकर विस्तार से बात की। बैठक में अधिकतर स्कूलों और ब्लॉक स्तर के अधिकारियों ने एक महीने में ड्यूल डेस्क की खरीद पूरी करने और 15 अगस्त तक अधिकतर सिविल कार्य पूरे कराने की बात कही। कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान शिक्षा मंत्री ने  स्कूलों में चारदीवारी, शौचालय, स्कूल बिल्डिंग या दूसरी सभी जरूरतों को तय समय में निपटाने के निर्देश दिए और मुख्यालय स्तर पर इन कार्यों की निगरानी करने के भी निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि स्कूलों में इंफ्रास्ट्रकचर को लेकर कोई कमी नहीं रहनी चाहिए और इसके लिए स्कूलों को निगरानी कमेटी के तहत सभी कार्य कराने की पूरी छूट दी। बैठक में निदेशक डॉ अंशज सिंह ने स्कूलों में दाखिलों को लेकर भी जिला मौलिक शिक्षा अधिकारियों से रिपोर्ट तलब की।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

Content Writer

Vivek Rai