शिक्षा मंत्री ने किया शैलजा के बयान पर पलटवार, बोले- बीजेपी जेजेपी का गठबंधन जनहित में...

11/13/2021 11:16:45 AM

यमुनानगर (सुरेंद्र मेहता): हरियाणा के शिक्षा मंत्री कवर पाल गुर्जर ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कुमारी शैलजा के उस बयान पर पलटवार किया है जिसमें उन्होंने कहा कि बीजेपी जेजेपी का गठबंधन स्वार्थों का गठबंधन है। शिक्षा मंत्री गुर्जर ने कहा कि यह जनहित में किया गया गठबंधन है। हरियाणा में किसी पार्टी का बहुमत नहीं आया था उन परिस्थितियों में दोनों पार्टियों ने  कॉमन मिनिमम प्रोग्राम के तहत गठबंधन किया, जो व्यक्तिगत स्वार्थ के लिए नहीं बल्कि जनहित के लिए किया गया गठबंधन है।  गुज्जर ने कहा कि बीजेपी ने ऐलनाबाद में अच्छा प्रदर्शन किया है। वहां वोट का प्रतिशत बड़ा है। जिस तरह से वहां अव्यवस्था फैलाने की कोशिश की गई उसके बावजूद बीजेपी जेजेपी प्रत्याशी को अच्छी संख्या में वोट मिले। उन्हें माना कि हिमाचल में बीजेपी हारी लेकिन बाकी प्रदेशों में बीजेपी का अच्छा प्रदर्शन रहा।
 
वही पांच राज्यों में होने वाले चुनावों को लेकर कंवर पाल ने कहा कि उत्तर प्रदेश में बीजेपी स्वीप करेगी । वहां तीन सौ से ज्यादा सीटें बीजेपी को मिलेंगी ।वहीं उत्तराखंड में भी बीजेपी सरकार बनाएगी। पंजाब में भी बीजेपी का अच्छा प्रदर्शन रहेगा।  हरियाणा में सड़कों पर गाय के रहने के सवाल पर शिक्षा मंत्री ने माना की हरियाणा में पिछली सरकारों से अधिक गौशालाओं को सुविधाएं दी गई, लेकिन यह भी सच है कि अभी भी गाय सड़कों पर नजर आती हैं। उन्होंने कहा कि इसके लिए लोगों को भी सहयोग करना होगा। गायों को सड़कों पर ना छोड़ा जाए।
 

Content Writer

Isha