लड़कियों की सुरक्षा को लेकर शिक्षा मंत्री का बड़ा ऐलान, कॉलेज जाने वाली युवतियों को होगा फायदा

punjabkesari.in Saturday, Jan 25, 2020 - 06:32 PM (IST)

यमुनानगर (सुमित ओबेरॉय): हरियाणा में लड़िकयो की बेहतर शिक्षा के लिए खट्टर सरकार कई तरह के प्रयास कर रही है। इसी के तहर आज शिक्षा मंत्री कवरपाल गुर्जर ने ऐलान किया कि जल्द ही लड़िकयों को कॉलेज पहुंचाने के लिए 150 बसें चलाई जाएगी। इन बसों की खासियत ये होगी कि इनका रंग अलग होगा और बसों में महिला कांस्टेबल भी रहेंगी। सुरक्षा की दृष्टि से इसमें सीसीटीवी कैमरे भी लगाए जाएंगे।

शिक्षा मंत्री ने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में लगातार हमारी सरकार काम कर रही है। लड़कियों को पढऩे जाने के लिए बस की सुविधा मुहैया कराई जाएगी, जिसके लिए 150 बसों का इंतजाम किया गया है। पुलिस की तरफ से भी एक कॉन्स्टेबल बस में साथ रहेगी। बस में यदि कुछ सीट खाली होगी, उसको हम महिलाओं के लिए उपलब्ध करवा देंगे, कोई भी आम महिला भी बस में सफर कर सकती है। शिक्षा मंत्री ने कहा कि छात्राओं की सुरक्षा को देखते हुए इन बसों को सीसीटीवी से लैस किया जाएगा। 

 

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News

static