फतेहाबाद में स्कूल, कॉलेज और पेट्रोल पंप कल बंद करने के आदेश जारी

8/25/2017 4:58:21 PM

फतेहाबाद:साध्वी यौन शोषण मामले में पंचकूला सीबीआई कोर्ट द्वारा डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम को दोषी करार दिए जाने के बाद पंजाब, पंचकूला अौर हरियाणा राज्य में स्थिति तनाव पूर्ण हैं। डेरा समर्थकों ने कई गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया है। उपायुक्त हरदीप सिंह ने शुक्रवार को सीबीआई पंचकूला द्वारा डेरा सच्चा सौदा प्रमुख के विरूद्ध दिए गए निर्णय के दृष्टिगत जिला में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए 26 अगस्त को जिला फतेहाबाद में स्थित सभी शिक्षण संस्थानों अौर अौर पेट्रोल पंपों को बंद रखने के आदेश दिए हैं। उपायुक्त ने जिला शिक्षा अधिकारी को भी इन आदेशों की अनुपालना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने नागरिकों से अपील की है कि वे शांति व्यवस्था बनाए रखने में प्रशासन का सहयोग करें।

उल्लेखनीय है कि डेरा समर्थकों ने मीडिया पर भी हमला किया है और मीडियाकर्मियों से बदसलूकी की है। पंचकूला के सेक्टर 3 में सुरक्षाबलों ने डेरा समर्थकों पर बल प्रयोग किया है और लाठीचार्ज भी किया गया है। भीड़ को तितर बितर करने के लिए पुलिस आंसू गैस का भी सहारा ले रही है। पंचकूला सेक्टर-5 में भी सुरक्षाबलों ने डेरा समर्थकों पर लाठीचार्ज किया। अब सुरक्षाबल पूरी तरह से डेरा समर्थकों को पंचकूला से हटाने में जुट गए हैं।