तहसील कार्यालय के कार्यों पर भी पड़ा लॉक डाउन का असर, ढील मिलने के बाद भी कम हो रही है रजिस्ट्रियां

5/14/2020 2:11:30 PM

पानीपत(सचिन नारा)- लॉक डाउन को लेकर तहसील कार्यालय के सभी कार्य बंद कर दिए गए थे इसमें प्लाट व मकानों की रजिस्ट्रियां भी बंद की गई थी, लेकिन सरकार ने राजस्व प्राप्ति के लिए लॉकडाउन के दौरान ही रजिस्ट्री शुरू करने के आदेश जारी कर दिए थे। समालखा तहसील मे भी रजिस्ट्री संबंधित कार्य शुरू हो गए थे पर समालखा तहसील में लॉक डाउन का असर साफ देखने को मिल रहा है। रजिस्ट्री की संख्या अब पहले से कम हो गई है।

समालखा तहसील में हर रोज औसतन चार से पांच रजिस्ट्री हो पा रही है, जबकि लाक डाउन से पहले 15 से 20 रजिस्ट्री  हर रोज होती थी। तहसील कर्मी  ने बताया कि लोगों की आवाजाही कम होने की वजह से रजिस्ट्री कम हो रही है।  वहीं नायब तहसीलदार नरेश कौशल ने बताया कि तहसील कार्यालय में लॉक डाउन का पूरा पालन किया जा रहा है और सोशल डिस्टेंसिंग के तहत ही तहसील में कार्य किए जा रहे हैं। तहसील में लॉक डाउन का उल्लंघन नहीं होने दिया जाएगा । 

Isha