झज्जर: उत्साह के साथ मनाई गई ईद , पुलिस की कड़ी सुरक्षा के बीच अदा की गई नमाज

5/3/2022 1:04:15 PM

झज्जर(प्रवीण धनखड़): लम्बे कोरोना काल के बाद देशभर में धूमधाम से ईद-उल-फितर का त्योहार मनाया गया। झज्जर के पंडित श्रीराम शर्मा पार्क में स्थित मस्जिद  में भी मुस्लिम समुदाय के लोगों द्वारा ईद की नमाज अता की गई। समाज के लोगों द्वारा एक दूसरे को लगे लगाकर ईद-उल-फितर की बधाई दी गई। जामा मस्जिद के। लईद के पावन पर्व पर समुदाय के लोगों के साथ अन्य समुदाय के लोगों ने भी

इमाम ने सभी को बधाई देते हुए कहा कि मुल्क में अमन चैन शांति बनी रहें।ईद के पावन पर्व पर समुदाय के लोगों के साथ अन्य समुदाय के लोगों ने भी एक दूसरे को बधाई देकर एकता अखण्डता और भाईचारे का परिचय दिया। इस पावन त्यौहार पर कोई अनहोनी न हो इसके लिए मस्जिद के बाहर पुलिस के पुख्ता प्रबंध देखने को मिले। पुलिस की कड़ी सुरक्षा पहरे में अता की गई नमाज के बाद मुस्लिम समुदाय के लोगों ने एक-दूसरे के गले लगकर बधाई दी। मुस्लिम समाज के लोगों ने इस मौके पर हर धर्म व जाति के  लोगों के लिए अमन व शांति की दुआ मांगी। उनका कहना था कि गांव हो या शहर हम चाहते है कि हर

धर्म के लोगों के घरों में शांति रहे और हर एक का जीवन हमेशा खुशियों से भरा रहे। उन्होंने यह भी कहा कि हमारे देश की सबसे बड़ी खूबी हमारी एकता है। हमारे देश में अलग-अलग तरह के पेड़ है जिस पर अलग-अलग तरह के फूल आते है। हम चाहते है कि इन फूलों की तरह हर व्यक्ति का जीवन हरा-भरा रहे और खिलता रहे।

 

 

 

 

 

 

Content Writer

Isha