गुरुग्राम स्कूल बस तोड़फोड़ मामला: 18 लोगों पर हत्या के प्रयास सहित 12 धाराएं दर्ज

1/25/2018 4:29:50 PM

गुरुग्राम(सतीश राघव): पद्मावत को लेकर बीते दिन हुई तोड़फोड़ अौर आगजनी करने वाले उपद्रवियों को पुलिस ने पकड़ना शुरू कर दिया है। पुलिस ने फिल्म पद्मावत विरोध मामले में 31 लोगों को गिरफ्तार किया है। जिनमें से 18 लोगों को भोंडसी में हरियाणा रोडवेज की  बस में तोड़फोड़ व आगजनी  मामले में गिरफ्तार किया है। इन पर हत्या के प्रयास सहित 12 धाराए दर्ज की हैं।

उल्लेखनीय है कि गुरुग्राम में धारा-144 के बाद भी पद्मावत के रिलीज से एक दिन पहले करणी सेना के लोगों ने गुरुग्राम स्थित जीडी गोयंका स्कूल की बस पर भी पथराव किया था। बस में स्‍कूली बच्‍चे अौर टीचर्स मौजूद थे। हालांकि बच्‍चों को पथराव से बचाने के लिए बस में मौजूद स्‍कूल स्‍टाफ ने बच्‍चों को बस के फर्श पर बिठा दिया अौर किसी को कोई चोट नहीं आई है। स्कूल स्टाफ के आग्रह करने पर उपद्रवियों ने वहां से जाकर रोडवेज की बस को अपना निशाना बनाया अौर आग के हवाले किया। 

डीसीपी अशोक बख्‍शी ने बताया कि स्कूल बस, सरकारी बस, पुलिस पर पथराव, पेट्रोल बम फेंकने वाले आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है अौर अन्यों की तलाश जारी है।