शादी समारोह में शामिल होने जा रहे बुजुर्ग दंपत्ति की सड़क हादसे में मौत, पोता गंभीर घायल

6/7/2023 12:28:53 PM

सोनीपत (सन्नी) : सोनीपत जिले में एक बार फिर तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है जहां जिले के नेशनल हाईवे-44 पर गांव कुमासपुर के पास मिनी बस की टक्कर से बुजुर्ग दंपती की मौत हो गई और उनका छह साल का पोता गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर नागरिक अस्पताल में रखवा दिया है। बच्चे का उपचार चल रहा है। पुलिस ने मिनी बस चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।



जानकारी के मुताबिक पानीपत के गांव कुराड़ निवासी राकेश ने पुलिस को बताया कि उनके पिता धर्मा, मां रोशनी व उनके भतीजे वंश के साथ मंगलवार को शादी समारोह में शामिल होने के लिए सोनीपत के गांव रायपुर जा रहे थे। वह नेशनल हाईवे पर गांव कुमासपुर के पास ताऊ देवीलाल पार्क के सामने वाहन से उतर गए। वह जब गांव रायपुर जाने के लिए सड़क पार करने लगे तो उसी दौरान पानीपत की तरफ से आ रही मिनी बस ने तीनों को टक्कर मार दी। हादसे में तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए। वंश को राहगीरों ने बहालगढ़ रोड स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया और उनके माता-पिता को नागरिक अस्पताल सोनीपत में भर्ती कराया गया। मामले की सूचना के बाद वह नागरिक अस्पताल में पहुंचे तो उनके माता-पिता की मौत हो चुकी थी। उनके भतीजे का निजी अस्पताल में उपचार चल रहा है। पुलिस ने शवों को कब्जे में ले लिया है। पुलिस ने राकेश के बयान पर मिनी बस चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।) 

 

Content Writer

Manisha rana