बेटी की शादी के लिए गहने लेने जा रहे बुजुर्ग की कटी जेब, 30 हजार रूपए हुए चोरी

punjabkesari.in Tuesday, Oct 27, 2020 - 01:00 PM (IST)

करनाल(के.सी.आर्य): अपनी बेटी के लिए शादी में पहनने वाले गहने लेने जा रहा बुजुर्ग की चोरी का शिकार हो गया। बस स्टैंड के पास किसी चोर ने बुजुर्ग की  जेब से 30 हज़ार रुपए चुरा लिए थे।  बुजुर्ग दम्पति अपनी बेटी की शादी के लिए गहने खरीदने के लिए गांव से शहर आए थे लेकिन बाजार जाने से पहले ही उनकी जेब काट ली।

बुजुर्ग  ने अपनी बेटी की शादी के लिए पैसे जोड़े थे ताकि बेटी की शादी पर उसे गहने लाकर दे सके । कुछ महीनों के बाद उनकी बेटी की शादी थीस लेकिन आज जब वो अपने गांव अलवला से करनाल के लिए आए तो करनाल बस स्टैंड के पास ही उनकी जेब कट गई जिसमें 30 हज़ार रुपए थे। फिलहाल पुलिस ने बस सवार 2 लड़कों से पूछताछ भी की पर कोई जानकारी हाथ नहीं लगी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Related News

static