बुजुर्ग ने की आत्महत्या, सुसाइड नोट में लिखा- चप्पल खाने से अच्छा तो मरना है...
punjabkesari.in Wednesday, Mar 05, 2025 - 09:42 PM (IST)

फरीदाबाद : फरीदाबाद में एक बुजुर्ग ने पांचवीं मंजिल से कूदकर जान दे दी। मृतक की ने सुसाइड नोट में मरने के कारणों का खुलासा किया है। 67 वर्षीय बुजुर्ग ने लिखा कि चप्पल खाने से तो मरना ही अच्छा है। मामला सेक्टर-87 की रॉयल हिल्स सोसाइटी का है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।
जानकारी के मुताबिक कुबेरनाथ शर्मा रॉयल हिल्स सोसाइटी में पत्नी, बेटा और बहु के साथ रहता था। जिसने बीती 22 जनवरी को आत्महत्या कर ली। आत्महत्या का खुलासा अब हुआ है। क्योंकि पहले बेटे ने पुलिस को पिता की बीमारी की बात बताई थी। लेकिन पुलिस को जांच में सुसाइड नोट मिलने के बाद मामले का पता चला है।
सुसाइट नोट में लिखी ये बात
बुजुर्ग ने सुसाइड नोट में लिखा कि बेटा-बहू चप्पलों से मारेंगे तो जीने से अच्छा मरना है। इसमें किसी का दोष नहीं है। सब ऊपर वाले की मर्जी है। मेरे जानने वाले सभी भाई-बहनों को मेरा प्रणाम। पुलिस ने दोनो के खिलाफ आत्महत्या के लिए मजबूर करने का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)