Elderly Man Falls Train: भिवानी में चलती ट्रेन से गिरा बुजुर्ग, RPF जवानों ने ऐसे बचाई जान
punjabkesari.in Saturday, Jan 24, 2026 - 12:55 PM (IST)
भिवानी : भिवानी जिले में हादसा देखने को मिला जहां एक व्यक्ति चलती ट्रेन से गिर गया। उसके दोनों पैर ट्रेन और प्लेटफॉर्म के बीच फंस गए। व्यक्ति कई मीटर तक ट्रेन की साथ ही घसीटा चला गया। इसके बाद पास में खड़े आरपीएफ के जवानों ने उसे खींचकर बाहर निकाला। यह घटना सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई। घटना में बुजुर्ग के दोनों पैरों में चोट लगी है।
बता दें कि भिवानी रेलवे स्टेशन से एक ट्रेन धीमी स्पीड से चल रही थी। तभी एक बुजुर्ग चलती ट्रेन में ही चढ़ने की कोशिश करने लगता है। पास में ड्यूटी पर खड़े आरपीएफ के जवान उसे रोकने की कोशिश करते हैं। बुजुर्ग बिना उन्हें सुने ट्रेन में चढ़ने लगते हैं। इसी दौरान उनका पैर फिसल जाता है। हैंडल से उनका हाथ फिसलकर नीचे आ गया। चंद सेकेंड में ही दोनों पैर भी प्लेटफॉर्म और ट्रेन के बीच में आ गए। तभी ड्यूटी पर खड़े जवानों ने दौड़कर बुजुर्ग को बचाया।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)