Kaithal: कार की चपेट में आने से घायल बुजुर्ग की मौत, घनी धुंध के कारण हुआ हादसा

punjabkesari.in Tuesday, Jan 14, 2025 - 03:18 PM (IST)

कैथल: कैलरम गांव के समीप नेशनल हाईवे 152 डी पर शुक्रवार रात को घनी धुंध में अज्ञात कार चालक में एक व्यक्ति को कुचल दिया। घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां शनिवार देर रात उसकी मौत हो गई। पुलिस ने पूर्व सरपंच की शिकायत पर अज्ञात कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
 
कैलरम के पूर्व सरपंच नाथूराम ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि 10 जनवरी को वह नेशनल हाईवे 152 डी पर गांव में अपनी कबाड़ी की दुकान के सामने अलाव सेंक रहा था। इसी बीच उसके गांव का 56 वर्षीय बुजुर्ग फूल कुमार भी उसके पास आ गया। थोड़ी देर बाद फूल कुमार जब सड़क क्रॉस करने लगा तो तभी एक सफेद रंग के कार चालक ने अपनी कार को तेज गति और लापरवाही से चलते हुए उसे टक्कर मार दी। 

हादसे में वह घायल हो गया व कार चालक मौके से फरार हो गया। घायल को अस्पताल में भर्ती करवाया गया जहां शनिवार को उसकी मौत हो गई। थाना प्रभारी इंस्पेक्टर जयभगवान ने बताया कि अज्ञात कर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच एएसआई संजय कुमार को सौंप गई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static