बुजुर्ग मां को 7 घंटे तक ठगों ने बनाया डिजिटल बंधक...बेटे के पैर काटने की दी धमकी, फिर ऐसे ऐंठें 4 लाख

2/23/2024 8:32:41 PM

 

फरीदाबाद(अनिल राठी): आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस आने के बाद देश भर में साइबर ठगी की वारदातें लगातार बढ़ती जा रही हैं। ऐसा ही एक मामला फरीदाबाद से सामने आया है, जहां  एक बुजुर्ग मां को साइबर ठगों ने फोन कर 7 घंटे तक डिजिटल अरेस्ट रखा और फोन काटने पर उसके बेटे के हाथ पैर काटने की धमकी दी। यही नहीं साइबर ठगों ने महिला से चार लाख रुपए से ज्यादा की रकम ऑनलाइन ट्रांसफर करवाने में भी कामयाब रहे।

हालांकि मामले में फरीदाबाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के माध्यम से आवाज़ बदलकर ठगी करने के रोज नए मामले लगातार सामने आ रहे हैं। पुलिस लगातार लोगों से जागरूक रहने की अपील कर रही है, लेकिन साइबर ठग इतने शातिर हैं कि वह अपने मकसद में लगातार कामयाब हो रहे हैं और जब तक कोई उनकी इस कलाकारी को समझ पाता है, तब तक वह लाखों रुपए से हाथ धो बैठता है।

ताजा मामला फरीदाबाद का है जहां साइबर ठगों ने एक कुसुम नाम की महिला को फोन किया, जो कि बल्लबगढ़ के आदर्श नगर की रहने वाली हैं और कहा कि उनका बेटा शुभम कौशिक (जो कि दिल्ली यूनिवर्सिटी में साइंटिस्ट है), रेप केस में पकड़ा गया है। अगर आप उसे बचाना चाहती हैं तो जैसा वह कह रहे हैं इस तरह करें वरना उनका बेटा जेल जाने से नहीं बचेगा। महिला को और ज्यादा यकीन हो जाए इसके लिए उन्होंने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की मदद से महिला के बेटे की फर्जी आवाज भी उन्हें सुना दी, जिसमें बेटे ने मां से कहा कि जैसा यह अधिकारी कह रहे हैं वैसा ही करो। ठगों ने खुद को सीबीआई का अधिकारी बताया और महिला को धमकी भी दी कि अगर उसने फोन काटा तो उसके बेटे के हाथ पैर काट देंगे।

साइबर ठगों का यह ड्रामा करीब 7 घंटे तक चलता रहा। इस दौरान साइबर ठग ने 14 अलग-अलग खातों में ₹400000 से ज्यादा की रकम ऑनलाइन ट्रांसफर कराई। महिला के पास इतने पैसे भी नहीं थे, लेकिन उसके बावजूद वह जिसे भी आस-पड़ोस के लोगों से या जानकारी से पैसे मांग सकती थी उन्होंने मांगे। हद तो उसे वक्त हो गई जब महिला का बेटा शाम को अपने काम से घर लौटा तब भी साइबर ठग उससे पैसे की मांग कर रहे थे। बेटे आने पर महिला ने पूरी बात बेटे को बताई तब उन्हें इस ठगी का एहसास हुआ। लेकिन तब तक₹400000 से ज्यादा की रकम ठगों के पास पहुंच चुकी थी। इसके बाद पीड़ित मां बेटे ने पुलिस को शिकायत दी। जिस पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर अब जांच शुरू कर दी है। 

(हरियाणा की खबरें अब व्हाट्सऐप पर भी, बस यहां क्लिक करें और Punjab Kesari Haryana का ग्रुप ज्वाइन करें।) 
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

Content Editor

Saurabh Pal