समैण गांव में सरपंच पद के चुनाव, पहली बार होगा नोटा का ऑप्शन

1/18/2018 6:15:07 PM

टोहाना(सुशील सिंगला):समैण गांव में होने वाले पंचायती राज के चुनावों को लेकर चुनाव आयोग की ओर से बीडीपीओ कार्यालय को खास निर्देश जारी किए गए हैं। इस बार के चुनावों में नोटा के बटन को बैलट मशीन पर उपलब्ध करवाया जाए, जिसके चलते परिणाम ये होगा कि अगर मत डालने के लिए आए मतदाता को कोई भी प्रत्याशी पसंद नही आया तो वह नोटा का बटन दबाकर भी अपने मत का प्रयास कर सकता है। इस कार्ट से चुनावो में पारदर्शिता आएगी।

इसलिए होगा समैण में चुनाव। 
इस बात की जानकारी खंड पंचायत एंव विकास अधिकारी रविंद्र कुमार ने दी। उन्होंने बताया कि गांव समैण में सरपंच के फर्जी दस्तावेज पाए जाने के बाद महिला सरपंच को पद से बर्खास्त कर दिया गया था जिसके बाद लगभग एक साल से सरपंच का पद खाली था। राज्य चुनाव आयोग के आदेशानुसार 4 फरवरी को गांव बिढाईखेडा में एक पंच पद, धारसूल खुर्द में पंच पद के लिए चुनाव होंगे।