रणदीप सुरजेवाला के खिलाफ चुनाव आयोग का एक्शन, 48 घंटे तक नहीं कर पाएंगे चुनाव प्रचार
punjabkesari.in Tuesday, Apr 16, 2024 - 07:18 PM (IST)
दिल्लीः मथुरा से भाजपा की लोकसभा प्रत्याशी हेमा मालिनी पर अभद्र टिप्पणी मामले में चुनाव आयोग ने कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला के खिलाफ कार्रवाई की है। चुनाव आयोग ने सुरजेवाला के चुनाव प्रचार 48 घंटे का बैन लगाया है। जिसके कारण कांग्रेस नेता अब किसी भी प्रचार गतिविधी में अगले 48 घंटे तक शामिल नहीं होंगे।
इन 48 घंटों के दौरान रणदीप सुरजेवाला कोई भी इंटरव्यू नहीं दे सकेंगे। कांग्रेस नेता पर चुनाव आयोग की यह कार्रवाई 18 अप्रैल की शाम 6 बजे तक लागू रहेगा।
दरअसल, सुरजेवाला ने एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा था, 'हम लोगों को विधायक और सांसद आप लोग इसलिए बनाते हैं, ताकि जनता की आवाज संसद में उठा सकें। आप इसलिए हमें सांसद-विधायक बनाते हैं ताकि हम लोग आपकी सेवा कर सकें। हम कोई हेमा मालिनी तो हैं नहीं।'
इसके बाद रणदीप ने कुछ विवादित बोले कहे। उसके बाद आगे उन्होंने कहा कि हम कोई फिल्म स्टार तो हैं नहीं। हम तो हेमा मालिनी का भी सम्मान करते हैं, क्योंकि उन्होंने धर्मेंद्र के यहां शादी कर रखी है जो बहू हैं हमारी। ये लोग कोई फिल्म स्टार तो हो सकते हैं।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)