“भेज रहे हैं स्नेह निमंत्रण, मतदाता तुम्हें बुलाने को…” जनता से वोट डालने के लिए चुनाव आयोग ने तैयार किया विशेष कार्ड

4/25/2024 9:20:10 PM

हरियाणा डेस्क: हरियाणा में लोकसभा चुनाव को मतदान के लिए ज्यादा समय नहीं रहा है। 25 मई को जनता उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला करेगी, वहीं मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए मुख्य चुनाव अधिकारी का कार्यालय भी कोई कसर नहीं छोड़ रहा। हरियाणा के चुनाव अधिकारियों ने एक विशेष कार्ड तैयार कराया है, जिससे मतदाताओं से वोट डालने का अनुरोध किया जाएगा।

निमंत्रण पत्र में सबसे ऊपर लोकसभा चुनाव 2024 लिखा है। उसके बाद लिखा है, “भेज रहे हैं स्नेह निमंत्रण, मतदाता तुम्हें बुलाने को, 25 मई भूल न जाना, वोट डालने आने को।” इन विशेष पत्र को बांटने की जिम्मेदारी बूथ लेवल अधिकारी (बीएलओ) की होगी, जो राज्य के 50 लाख परिवारों के घर-घर जाएंगे और उनसे 25 मई को पोलिंग बूथ पर पहुंचने की अपील की जाएगी।

क्या लिखा है कार्ड पर

बता दें कि निमंत्रण पत्र में शादी के कार्ड जैसी भाषा का ही इस्तेमाल किया गया है। इसमें लिखा है, “प्रिय मतदाता, भारत निर्वाचन आयोग के द्वारा निर्धारित कार्यक्रम अनुसार लोकसभा चुनाव के मंगल उत्सव की पावन बेला पर मतदान करने हेतु आप सपरिवार सादर आमंत्रित हैं।” कार्यक्रम स्थल आपका आपका मतदान केंद्र। स्वागतकर्ता : बूथ लेवल अधिकारी। निवेदक: जिला निर्वाचन अधिकारी। दर्शनाभिलाषी: पीठासीन अधिकारी एवं समस्त मतदान दल सदस्य। 

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)

Content Editor

Nitish Jamwal