जींद उपचुनाव में कांग्रेस-एलएसपी के कार्यकर्ता भिड़े

1/28/2019 3:28:06 PM

जींद(महिपाल): जींद विधान सभा में हो रहे उपचुनाव के लिए मतदान जारी है। मतदान के दौरान तनाव की स्थिति कुछ बूथों पर बनी हुई है, जिसके चलते कांग्रेस व एलएसपी के कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए। बताया गया है कि जींद के गांव जलालपुर खुर्द के बूथ नम्बर 143 पर झगड़ा हुआ है, जिसमें एलएसपी और कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के आपस में नोंक-झोंक करते हुए भिड़ गए। वहीं स्कूल के बाहर पुलिस बल तैनात है।

बता दें कि उपचुनाव के लिए जींद में कुल 174 बूथ बनाए गए हैं, जिनमें से से 26 बूथ ऐसे हैं, जो अति संवेदनशील हैं, यानि यहां का माहौल बिगड़ सकता है, कार्यकर्ताओं में आपसी झड़प हो सकती है। ऐसे में इन बूथों पर पुलिस फोर्स तैनात की गई, ताकि किसी भी तरह की अप्रिय घटना न घटे। अति संवेदनशील बूथों में कंडेला गांव के बूथ  नम्बर 13,14, 15, 16 शामिल हैं। खेड़ी तलोड़ा गांव के बूथ नम्बर 4, हैबतपूर गांव के बूथ नम्बर 24, 25, निर्जन गांव के  बूथ नम्बर 33, 34 तथा 35, पिण्डारी गांव के बूथ नम्बर 36 तथा 37, जाजवान गांव के बूथ नम्बर 151, 152, जींद शहर के बूथ नम्बर 38, 43, 46, 49, 50, 63, 64, 66, 67, 84, 85, 107 तथा 112 अति संवेदनशील मतदान केन्द्रों की सूची में शामिल है।

वहीं संवेदनशील मतदान केन्द्रों सूची में कैरखेड़ी गांव के बूथ नम्बर 21, निर्जन गांव के बूथ नम्बर 33, 34, 35, जींद शहर के बूथ नम्बर 39, 40, 42, 51, 54, 55, 60, 65, 68, 70, 74, 75, 77, 78, 83, 87, 88, 94, 97, 99, 105, 106, 121, 122, संगतपूरा गांव के बूथ नम्बर 148 तथा 149, बरसोला गांव के बूथ नम्बर 135 तथा 136, जींद शहर के बूथ नम्बर  शामिल है। जींद उपचुनाव को लेकर जींद जिले की पुलिस हाई अलर्ट हैं।

Shivam