पंचायती राज चुनाव पार्टी सिम्बल पर चुनाव लड़े या न लड़े इस बारे कार्यकर्ताओं की राय अहम: रणधीर सिंह

8/27/2022 7:22:31 PM

चंडीगढ़ (धरणी) : पंचकूला के सेक्टर एक पी डब्ल्यू डी रेस्ट हाउस में जजपा हाई कमान द्वारा दोनों हल्को के लिए आगामी पंचायती राज के चुनावों में जिला परिषद के चुनाव में पार्टी को सिम्बल पर चुनाव लड़ना चाहिए या नहीं तथा इस चुनाव की हल्का स्तर पर पूरी तैयारियों हेतू बनाए गए पंचकूला हल्के के प्रभारी रणधीर सिंह, ओपी सिहाग व दिलबाग नैन तथा कालका हल्के के प्रभारी भाग सिंह दमदमा ने जिला पंचकूला के पंचायती राज के चुनाव के लिए गठित की गई कमेटी के सदस्यों के साथ मीटिंग की।

इस मीटिंग में जिले की सभी 10 जिला परिषद पदों पर चुनाव लड़ने बारे तथा पार्टी द्वारा सिम्बल पर चुनाव लड़ा जाए या नहीं एवं चुनाव से सम्बंधित तैयारियों बारे काफी विस्तार से चर्चा हुई। बैठक में इन चुनाव में पार्टी को कौन से मुद्दों की लेकर जनता के बीच जाना चाहिए। पार्टी का इस पूरे क्षेत्र में कैसे ज्यादा जनआधार बढ़े इस बारे भी खुलकर चर्चा हुई।  बैठक में मौजूद चारों प्रभारियों व कमेटी के सदस्यों जिसमें  जिला पंचकूला के पंचायती राज के संयोजक, हल्का प्रधान, ब्लॉक प्रधान व जिलायुवा जजपा प्रधान ने काफी विचार विमर्श बाद ये निर्णय लिया कि पार्टी के उपरोक्त सभी पदाधिकारी फील्ड में जाकर हर बड़े गांव व ब्लॉक में जाकर इस पूरे मामले में पार्टी कार्यकर्ताओं व आम लोगों की राय ले तथा हर हालत में 30 अगस्त को पार्टी हाई कमान को पंचायती राज चुनावों बारे फील्ड से मिली फीडबैक बारे अवगत करवाये। 

जजपा शहरी जिलाध्यक्ष ओपी सिहाग ने बताया कि इस पूरे मुद्दे बारे पंचकूला हल्का के ग्रामीण क्षेत्र के सभी कार्यकर्ताओं, हर प्रकोष्ठ के पदाधिकारियों की बैठक रॉयल पैलेस बरवाला में दिनॉक 29 अगस्त को सुबह 11 बजे होगी। जिसमें पंचकूला हल्के के तीनों प्रभारी रणधीर सिंह, दिलबाग नैन, ओपी सिहाग, पंचकूला जजपा हल्का ग्रामीण प्रधान संदीप बतोड़, शहरी हल्का प्रधान अजय गौतम युवा जजपा प्रधान दीपक मोगीनन्द, जिलापंचायती राज के संयोजक अमरीक सिंह सहित सभी कार्यकर्ता व पदाधिकारी भाग लेंगे। जिला जजपा ग्रामीण प्रधान भाग सिंह दमदमा ने बताया कि इसी प्रकार कालका हल्के के तीनों ज़ोन प्रधान बलदेव गवाही, निर्मल नानकपुर, कपिल अग्रवाल, कालका शहरी अध्यक्ष मयंक लाम्बा कालका व पार्टी के अन्य वरिष्ठ पदाधिकारी हल्के के प्रमुख गांवो का दौरा करेंगे तथा इस बाबत लोगों व पार्टी कार्यकर्ताओं से सलाह मशवरा करेंगे तथा यहां का फीडबैक लेकर हाई कमान को अवगत करवाएंगे।

 

Content Writer

Manisha rana