हरियाणा के 5 शहरों आज से चलेगी इलेक्ट्रिक बस, 10 रुपए न्यूनतम होगी किराया
punjabkesari.in Sunday, Jan 26, 2025 - 11:52 AM (IST)
चंडीगढ़: हरियाणा के 5 और शहरों में आज 26 जनवरी से नई इलेक्ट्रिक बसें चलने जा रही है। हिसार, रोहतक, रेवाड़ी, सोनीपत और अंबाला में बसें पहुंच गई हैं। इन 5 जिलों में अलग-अलग मंत्री इन बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे।
रेवाड़ी में मुख्यमंत्री नायब सैनी तो वहीं हिसार में खेल मंत्री गौरव गौतम बसों को झंडी दिखाई। हिसार में 2 रुटों पर यह बस चलेगी। बसें सुबह 7 बजे से रात 9 बजे के अंतराल में चलेगी। हिसार से डाबड़ा और हिसार से मुकलान तक अभी बस सेवा जारी रहेगी।
इसके बाद आने वाले दिनों में और बसें बेड़े में शामिल होगी, जिससे और रूट निर्धारित किए जाएंगे। हिसार डिपो से इलेक्ट्रिक बसों के संचालन के लिए डाबड़ा रूट पर ट्रायल लिया गया था। 9.1 किलोमीटर लंबे इस रूट पर एक तरफ की टाइमिंग 36 मिनट की निर्धारित की गई थी, हालांकि ट्रायल के दौरान 28 मिनट में ही इलेक्ट्रिक एसी बस रोडवेज डिपो से गांव डाबड़ा पहुंच गई।
इन बसों में न्यूनतम किराया 10 रुपए होगा। यह बसें एक बार चार्ज होने पर करीब 200 किलोमीटर तक चलेगी। इन बसों की खास बात यह है कि इसमें महिलाओं की सुरक्षा का विशेष ध्यान रखा गया है।