बिजली का खंभा टूट मकान में गिरा, निगम द्वारा ही लगाया गया था 20 दिन पहले

3/6/2021 12:17:32 PM

भिवानी (अशोक भारद्वाज) : भिवानी शहर के वार्ड नंबर 28 मस्तान गली के कॉर्नर पर लगा बिजली का खंभा अचानक से टूट कर एक मकान में जा गिरा। गनीमत यह रही कि बड़ा हादसा होने से टल गया। हालांकि मकान की दीवार टूटी व उसके अंदर बैठी बुजुर्ग महिला को अंदरूनी चोटें आई। बताया जा रहा है कि यह खंबा केवल 20 दिन पहले ही लगाया गया था जो कि टूट कर मकान पर गिर गया है।

परिवार वालों की मानें तो बिजली वितरण व्यवस्था में बड़े-बड़े सुधार का दावा कर रहे हैं लेकिन हकीकत कुछ और ही है। उन्होंने मांग की है कि सभी खंभों की जांच की जाए व लटकते बिजली के तारों को ठीक किया जाए। उन्होंने कहा कि अगर ठेकेदार भ्रष्टाचार में लिप्त है तो उसके प्रति कार्रवाई की जाए तथा उनके मकान में हुए नुकसान का मुआवजा भी उनको दिलाया जाए। अब इसे बिजली निगम की लापरवाही कहें या प्राकृतिक हादसा। यह कहना तो बहुत कठिन है लेकिन हादसों को न्योता दे रही इस तरह की घटनाएं काफी भयभीत करने वाली है।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।) 

 

 

Content Writer

Manisha rana