पुलिस लाइन में ढाई करोड़ रूपये बिजली बिल बकाया, विभाग ने काटे कनेक्शन (VIDEO)

3/27/2018 8:05:40 PM

सोनीपत(पवन राठी): पुलिस लाइन सोनीपत पर करीब 2 करोड़ 50 लाख से ज्यादा का बिजली बिल बकाया है जिसकी वजह से बिजली निगम ने पुलिस लाइन की पावर सप्लाई ही काट दी, जिससे वहां रहने वाले पुलिस कर्मियों के 300 से ज्यादा परिवारों का जीना मुश्किल हो गया। आलम ये रहा कि महिलाओं ने मोबाइल की टोर्च जलाकर खाना बनाया और बोर्ड एग्जाम दे रहे बच्चों ने टॉर्च जलाकर पढ़ाई की।



बिजली विभाग के अधिकारीयों ने बताया कि सोनीपत बिजली निगम का 150 करोड़ कर्ज उपभोक्ताओं पर है बिजली निगम ने जारी की 61 हजार डिफाल्टर्स की सूची जारी की है। पुलिस लाइन का 2 करोड़  54 लाख का बिल बकाया है जिसे काफी समय से चुकाया नहीं गया, जिसके कारण पावर सप्लाई काटी गई।



सरकारी विभागों पर भी बिजली निगम का कर्ज बाकी है, गन्नौर सिटी म्युनिसिपल पर करीब डेढ़ करोड़, खरखोदा मुनिसिपल पर 44 लाख ओर गोहाना मुनिसिपल पर 44 लाख का कर्ज बाकी है बिजली निगम ने 31 मार्च तक का बिल भरने का समय दिया है। अगर समय पर बिल नही भरा गया तो सबके कनेक्शन काटे जाएंगे।

Punjab Kesari