बादशाहपुर सब स्टेशन में हुआ धमाका, छह घंटे तक 20 फीडर रहे बंद

6/5/2023 10:37:40 PM

गुडग़ांव, (ब्यूरो): बादशाहपुर सब स्टेशन में सोमवार सुबह अचानक धमाका होने के बाद क्षेत्र की बिजली सप्लाई ठप हो गई। इस धमाके के बाद बिजली निगम के एसडीओ, जेई के अलावा एसएसई समेत सभी आला अधिकारी भी मौके पर पहुंचे। सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक बिजली सप्लाई के 20 फीडर पूरी तरह बंद रहे। ऐसे में डेढ़ लाख से अधिक उपभोक्ता परेशान होकर बिजली निगम में कॉल करते रहे। लेकिन जवाब सब स्टेशन में खराबी आने का देते रहे। वहीं बिजली निगम के एसएसई अमित सांगवान ने बताया कि बारिश के बाद अचानक बढ़े तापमान के कारण केबल में बलास्ट हो गया, जिसे ज्वाइंटर लगाने के बाद सप्लाई सुचारु की जा रही है।

गुड़गांव की खबरों के लिए इस लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर क्लिक करें।

 

बादशाहपुर सब स्टेशन के तहत करीब डेढ़ लाख से अधिक उपभोक्ता हैं। जिला में यह सबसे बड़ा सब स्टेशन है। यहां से 20 से अधिक फीडर इंडस्ट्री से लेकर घरेलू सप्लाई के हैं। तापमान बढ़़ने के साथ ही केबल में ब्लॉस्ट की समस्या बढ़ जाती है। सोमवार को अधिकतम तापमान बढ़कर 38 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच, जिससे लोग गर्मी में बिजली सप्लाई नहीं मिलने से परेशान रहे। वहीं बिजली निगम के एसएसई अमित सांगवान ने बताया कि केबल को दुरस्त करने का काम तेजी से किया जा रहा है।

Content Writer

Pawan Kumar Sethi