बिजली विभाग का बड़ा फैसला, सुबह 9 बजे से शाम 6 बजे तक बिजली बंद रखने का निर्णय

punjabkesari.in Saturday, Apr 02, 2022 - 09:43 AM (IST)

 

अंबाला(अमन): किसानों के खेतों में खड़ी और पकी गेहूं की फसल को शार्ट सर्किट के चलते आग से बचाने के लिए बिजली विभाग ने फैसला लिया है। बिजली विभाग ने अंबाला के सभी ग्रामीण क्षेत्रों में सुबह 9 बजे से शाम 6 बजे तक बिजली बंद रखने का निर्णय लिया है। इसके साथ साथ बिजली विभाग ने किसानों ने अपील की है कि अगर किसी किसान के खेत में ट्रांसफार्मर लगा है तो ट्रांसफार्मर के नीचे के एरिया को खाली रखा जाए।

बता दें कि गेहूं के पूरे सीजन में अंबाला के ग्रामीण क्षेत्रों में सुबह 9 बजे से शाम के 6 बजे तक बिजली सप्लाई बंद रहेगी। इसके साथ साथ बिजली विभाग द्वारा किसानों से यह भी अपील की गई है कि अगर किसी किसान के खेत में ट्रांसफार्मर लगा हुआ है तो वो किसान खेत में ट्रांसफार्मर के नीचे के एरिया को खाली रखे। जानकारी देते हुए बिजली विभाग के एक्सईएन ने बताया कि ग्रामीण इलाकों में सुबह 9 बजे से लेकर 6 बजे तक बिजली सप्लाई बंद करने का फैसला लिया गया है ताकि गेहूं की फसल को आगजनी की घटनाओं से बचाया जा सके।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Recommended News

Related News

static