बिजली विभाग ने कसा डिफाल्टरों पर शिकंजा, एकत्रित किया 124 करोड़ का रेवेन्यू

4/5/2018 11:08:56 AM

पानीपत(अनिल कुमार): बिजली वितरण निगम के सिटी डिविजन ने पिछले अंतिम माह में 124 करोड़ का रेवेन्यू एकत्रित किया यह सब बिजली विभाग द्वारा बिजली चोरी व् पुराणी रिकवरी कर संभव हो पाया हैं। बिजली विभाग ने डिफाल्ट्रो के कनेक्शन काटने में भी देरी नहीं की यही कारण था की विभाग ने इतना बड़ा रेवेन्यू जमा करवाया। मार्च माह में निगम ने डिफाल्टरों के कनेक्शन काटने का अभियान चलाया था।

बिजली निगम एस ई का वी एस मान कहना हैं की हमारी टीम ने बिजली चोरी व् रिकवरी के लिए दिन रात काम किया हैं आम जनता ने ,सरपंचो व् पार्षदों ने काफी सहयोग किया हैं हमने सरकारी विभाग को भी नोटिस दिया की अपनी बकाया राशि जमा करवाए नहीं तो विभाग बिजली का कनेक्शन काट देगा। 

जिसका नतीजा यह हुआ की समालखा पालिका ने 1.38 करोड़ रूपए जमा करवाए। केवल दो महीने में 5 करोड़ से अधिक बिजली चोरी के केस बनाए गए। विभाग एलईडी व् जगमग योजना के फोकस पर काम कर रहे हैं और इसके साथ साथ आम जनता को बिजली की खपत कैसे कम कर सकते हैं उसे जागरूक कर रहे हैं। 

Deepak Paul