कांग्रेस ने हरियाणा सरकार को बताया फेल तो बिजली मंत्री चौटला ने दे डाली नसीहत

12/11/2023 5:25:55 PM

सिरसा(सतनाम सिंह): हरियाणा विधानसभा सत्र 15 दिसंबर से शुरू हो रहा है। जिसको लेकर सत्ता व विपक्ष एक दूसरे को घेरने को लेकर तैयार हैं। इस दौरान बिजली मंत्री रणजीत सिंह चौटाला ने कहा कि सरकार सेशन के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। उन्होंने कहा कि विपक्ष के हर सवाल का जवाब देने के लिए पूरी तरह से हम तैयार हैं। बिजली मंत्री रणजीत सिंह अपने सिरसा निवास पर कार्यकर्ताओं से मुलाकात के बाद पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे।

उन्होंने विपक्ष के सरकार को फेल बताने के आरोपों पर जवाब देते हुए कहा कि लोकतंत्र में फेल और पास तो जनता बताती है। जबकि तीन राज्यों में इतना बड़ा मैंडेट मिला है, इसलिए विपक्ष को इस तरह आरोप लगाने से पहले सोचना चाहिए। विपक्ष पूरी तरह से नाकाम रहा और कांग्रेस का तो तीन स्टेट में सफाया हो गया।  

राजस्थान में मुख्यमंत्री चुने जाने में देरी के सवाल पर रणजीत सिंह ने कहा कि ये सब स्टेट बॉडी का काम है। वहीं उन्होंने कहा कि राजस्थान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम पर और उनके विकास कार्यों के नाम पर वोट मिले हैं। इसलिए हाईकमान तय करेगा।

(हरियाणा की खबरें अब व्हाट्सऐप पर भी, बस यहां क्लिक करें और Punjab Kesari Haryana का ग्रुप ज्वाइन करें।) 
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

 

Content Editor

Saurabh Pal