इंदिरा कॉलोनी में टूटा बिजली का पोल, आपूर्ति बाधित

6/21/2020 9:42:14 AM

सोनीपत (ब्यूरो) : शनिवार सुबह बारिश व हवा से इंदिरा कॉलोनी मेें बिजली निगम के कार्यालय के बाहर बिजली का पोल टूट गया जिससे कॉलोनी सहित कई क्षेत्रों की बिजली सप्लाई बाधित रही। इस दौरान इंदिरा कॉलोनी वासियों ने बिजली निगम के खिलाफ रोष प्रकट भी किया। उन्होंने कहा कि इस संदर्भ में निगम को कई बार अवगत करवा चुके हैं किंतु किसी ने ध्यान नहीं दिया। सुबह बिजली का पोल टूटा हुआ मिला जिसकी शिकायत बिजली निगम को कर दी है। 

दरअसल, इंदिरा कॉलोनी में बिजली निगम का सब-कार्यालय है। कालोनी के खम्भों पर तारों का जाल बना हुआ है और तार और खंभे भी पुराने हो चुके हैं। कॉलोनी वासियों ने तारों व खम्भों को बदलवाने के लिए कई बार शिकायत भी की लेकिन बिजली निगम द्वारा इस समस्या को गंभीरता से नहीं लिया गया। उन्होंने बताया कि गर्मी के मौसम में लाइट बाधित रहने से लोगों को रात में परेशानी का सामना करना पड़ा। बिजली निगम के कर्मचारी खम्भे गिरने से क्षतिग्रस्त हुई लाइनों और फॉल्ट को ठीक करने में दिनभर जुटे रहते हैं। अधिकतर फाल्ट खंभे गिरने से लाइन बाधित होने के सामने आए।

Edited By

Manisha rana