चोरी: बिजली विभाग को लाखों का चूना लगा रहा करोड़ों में होने वाला शहर का सौंदर्यीकरण

7/13/2019 9:35:42 PM

गोहाना (सुनील जिंदल): गोहाना में पिछले कई महीनों से करोड़ों रुपए की लागत से शहर के हर चौकों का सौंदर्यीकरण करवाया जा रहा है, लेकिन ये काम करने वाले ठेकेदार के सरेआम बिजली की चोरी कर रहे हैं, लेकिन इस ओर न तो बिजली विभाग का ध्यान है और ना ही अन्य अधिकारियों का। ठेकेदारों द्वारा सौंदर्यीकरण के काम के दौरान इस्तेमाल होने वाली बिजली खम्बों से डायरेक्ट तार जोड़कर चुराई जा रही है, जिससे बिजली विभाग को लाखों का चूना लग रहा है।



गौरतलब है कि इन दिनों शहर में मेन बाजार के पास महावीर चौक पर इन दिनों नगर परिषद विभाग द्वारा ठेका देकर चौकों को दुरुस्त करवाया जा रहा है। ठेकेदार सरे आम बिजली की चोरी कर रहे हैं। ऐसा पिछले लगभग छ: महीनों से ठेकेदारों का द्वारा बिजली की खपत इसी प्रकार की जा रही है। इस मुद्दे को मीडिया में उठाया गया तो अधिकारियों की नींद खुली। आनन-फानन में मामले के जांच कर ठेकेदार के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई के आदेश दिए हैं।

Shivam