SBI में बिजली चोरी का पर्दाफाश, बिजली निगम ने लगाया 13 लाख का जुर्माना

7/30/2017 4:37:05 PM

फतेहाबाद(गौतम तारीफ):फतेहाबाद के भूना इलाके में बिजली निगम के अधिकारियों ने स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में बिजली चोरी का पर्दाफाश किया है। निगम के एस.डी.ओ. की अगुवाई में की गई इस छापेमारी में निगम ने बैंक को बिजली चोरी करते पकड़ा और 13 लाख रुपए का जुर्माना लगाया है। खास बात यह है कि यह बिजली चोरी फतेहाबाद के एस.डी.ओ. के नेतृत्व में टीम ने पकड़ी। भूना के अधिकारियों को इसके बारे में कुछ पता ही नहीं चला। 

फतेहाबाद बिजली निगम के लाईनमेन बुटी राम ने बताया कि अभी तक प्राईवेट जगह पर लोग बिजली कुंडी लगाते हुए मिले हैं। बीते दिन जब उन्होंने और उनकी टीम ने भूना छापेमारी करने पहुंची तो छापेमारी के दौरान सामुदायिक अस्पताल के सामने बने स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में बिजली कुंडी लगी मिली। बैंक के तमाम एसी, कंप्यूटर, लाइटें हर चीज बिजली कुंडी पर लगा रखी थी। मीटर के नीचे से बड़े ही शातिराना तरीके से बिजली की चोरी की जा रही थी। पूरा बैंक चोरी की बिजली से चल रहा था। उन्होंने बताया कि जब तमाम उपकरणों का लोड जोड़ा गया तो बैंक का लोड 24 किलो वाट मिला। लोड को देखते हुए बैंक पर 13 लाख रुपए का जुर्माना लगाया गया है। बैंक को जुर्माने का नोटिस दे दिया गया है।