पांच दिनों से ठप्प पड़ी है बिजली सप्लाई, गुस्साए ग्रामीणों ने कनिष्ठ अभियंता को रोका

6/16/2021 5:52:38 PM

टोहाना (सुशील सिंगला): पिछले दिनों आई तेज आंधी से टूटे बिजली के पोल से चरमराई बिजली व्यवस्था के कारण गुस्साए ग्रामीणों ने विभाग के प्रति रोष जताया है। ग्रामीणों ने बिजली ठीक करवाने के लिए आए विद्युत विभाग के कनिष्ठ अभियंता के वाहन की चाबी निकाल ली और जल्द बिजली सप्लाई शुरू करने की मांग की।

ग्रामीणों ने बताया कि 5 दिन से उनके गांव की बिजली सप्लाई बाधित हो गई थी, लेकिन विभाग कर्मी कार्य सुचारु रूप से नहीं कर रहे। गांव वासी खुद काम कर रहे हैं, लेकिन अभी तक उनके गांव की सप्लाई अभी तक चालू नहीं हुई है। गांव में पीने के पानी की दिक्कत हो गई है। ग्रामीणों का कहना है कि जब तक उनके गांव की सप्लाई चालू नहीं होती तब तक हम अधिकारियों को यहां से जाने नहीं देंगे और रोड तक जाम करने पर मजबूर होंगे।

जाखल विद्युत विभाग के कनिष्ठ अभियंता दलबीर सिंह ने बताया कि पिछले पांच दिनों में दो बार तेज आंधी आने के कारण काफी संख्या में बिजली के पोल टूट गए थे, जिसकी वजह से बिजली सप्लाई प्रभावित हुई है। उन्होंने कहा कि टूटे पोलों को कर्मचारी ठीक कर रहे हैं, जिसमें अभी दो दिन का समय लग सकता हैै।
 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

Content Writer

Shivam