बिजली चोरों पर विभाग सख्त, एक करोड़ 66 लाख का लगा जुर्माना

7/19/2017 4:27:09 PM

टोहाना (सुशील सिंगला):बिजली विभाग द्वारा बिजली चोरी को रोकने के लिए लगातार अभियान चलाया हुआ है। इसी के चलते अब बिजली चोरों पर शिकंजा कसा जा रहा है। बिजली विभाग के एक्सईन जयसिंह बैनीवाल द्वारा गठित पांचों टीमें लगातार छापेमारी कर बिजली चोरी को पकड रही है। विभाग द्वारा की गई छापेमारी के दौरान लगभग 6 महीने में विभाग ने एक हजार से अधिक बिजली चोरी के केस पकड़े हैं। जिन पर विभाग द्वारा लगभग एक करोड 66 लाख रूपए का जुर्माना लगाया गया है।

विभाग द्वारा लगभग 50 लाख रुपए की राशि उसमें से वसूल भी की जा चुकी है। ऐसे मे विभाग की रिकवरी कार्रवाई ढीली दिखाई दे रही है जिससे विभाग फिसड्डी साबित हो रहा है। विभाग के अधिकारियो की माने तो यह कार्रवाई लगातार जारी रहेगी। एक्सईन जयसिंह बैनीवाल ने बताया कि बिजली चोरी को रोकने के लिए उनकी टीम द्वारा लगातार छापेमारी की जा रही है। विभाग की 5 टीमें लगातार क्षेत्र के विभिन्न इलाकों में कार्रवाई कर जुर्माना लगा रही है।