90 गांव के स्वास्थ्य का जिम्मा संभाल रहा अस्पताल खुद बीमार, बिजली की समस्या से परेशान मरीज

6/19/2019 12:30:29 PM

रादौर (कुलदीप सैनी): हरियाणा का स्वास्थ्य विभाग भले ही लोगो को बेहतर चिकित्सा मुहैया करवाए जाने के दावे करता हो, लेकिन रादौर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इस भीषण गर्मी में बिजली की भी सही व्यवस्था नहीं। इस स्वास्थ केंन्द्र में लगभग 90 गांव के स्वास्थ का जिम्मा संभाल रखा है जो अभी खुद बहुत बीमार है 

बत्ती गुल हो जाने पर यहाँ मात्र इनवर्टरों के सहारे कार्य किया जा रहा है, लेकिन इन्वर्टर भी थोड़ी देर बाद ठप्प हो जाते है, ऐसे में आलम ये है की रौशनी न होने के चलते चिकित्सको को ओपीडी भी अस्पताल के मुख्य गेट पर करनी पड़ रही है। अस्पताल में जनरेटर की सुविधा न होने से खासकर जच्चा बच्चा वार्ड में मरीजों को ज्यादा परेशानी झेलनी पड़ रही है।

सरकारी अस्पताल में लेबोरेट्री का कार्य देख रही स्वास्थ्य कर्मी सुमन ने बताया की बिजली न होने पर उन्हें भी खासी परेशानी उठानी पड़ती है बिजली न होने से टैस्ट नहीं हो पाते जिससे मरीजों व उन्हें भी दिक्क्त उठानी पड़ती है।  ऐसे में मरीजों व स्थानीय लोगो ने सरकार से अस्पताल में जनरेटर की व्यवस्था किये जाने की मांग की है।   

Isha