गुरुग्राम में बिजली होगी सस्ती, घाटा कम होने के बाद बनाई योजना

6/22/2018 4:58:25 PM

गुरूग्राम(सतीश): गुरुग्राम में आने वाले दिनों में बिजली के दाम सस्ते हो सकते हैं। दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम (डीएचबीवीएन)के पिछले सालों के आंकड़ों पर नजर डाले तो विभाग को होने वाले घाटे में काफी कमी आई है। गुरुग्राम में पिछले कुछ सालों में बात की जाए तो बिजली चोरी रोकने में विभाग काफी हद तक कामयाब रहा है। यही कारण है कि गुरुग्राम में बिजली विभाग को घाटा भी कम हुआ है इसी के चलते विभाग ने पिछले साल ही 87 पैसे प्रति यूनिट दरों में कमी की थी। अब विभाग ने एक ही महीने में 3 करोड़ रुपए की बिजली चोरी पकड़ी है और घाटे को कम किया है, जिसके चलते विभाग ने अब 40 पैसे प्रति यूनिट पर कम करने के लिए योजना बनाई है।

विभाग के चीफ इंजीनियर संजीव चोपड़ा ने बताया कि गुरुग्राम सर्कल के अंतर्गत बिजली के कुल 3.73 लाख उपभोक्ता हैं, जिनसे 3779 हजार किलोवाट का लोड आता है। गुरुग्राम सर्कल के तहत बिजली वितरण में 12,500 डिस्ट्रीब्यूशन ट्रांसफार्मर लगे हैं। यहां 11 केवी के कुल 736 फीडर से बिजली सप्लाई हो रही है। इसी के चलते अब विभाग ने स्मार्ट ग्रीड से शहर में 24 घंटे बिजली देने का प्रयास किया है।  जिसमें से ग्रामीण इलाकों में भी विभाग 16 से 18 घंटे बिजली दे पा रहा है, कुछ इलाकों में 20 घंटे से भी ज्यादा दी जा रही है।



गुरुग्राम डीएचबीवीएन की तरफ से इसी बात को ध्यान में रखते हुए अब बिजली की दरों में कमी लाने की योजना बनाई है और लोगों से भी अपील कि है कि यदि लोग बिजली की चोरी करना छोड़ दे तो बिजली की दरों को और भी कम किया जा सकता है।

यह हैं बिजली के दाम
डोमेस्टिक
51-100 यूनिट के लिए - 4 रुपए 50 पैसे 
150-250 यूनिट के लिए- 5 रुपए 25 पैसे 
500-800 यूनिट के लिए - 7 रुपए 10 पैसे 

नॉन डोमोस्टिक
20 केवी- 50 केवी के लिए- 6 रुपए 60 पैसे 

एलटी इंडस्ट्री (एनएस) 
10-20 केवी - 6 रुपए 65 पैसे 

Shivam