रोहतक IMT से 16.31 लाख रुपए की तार चोरी, 6.5 किलोमीटर लंबी तार उड़ा ले गए चोर

10/2/2022 4:47:55 PM

रोहतक(सोनू भारद्वाज): आईएमटी से करीब 16.31 लाख रुपए की तार चोरी होने का मामला सामने आया है। यह तार 33केवी की लाइन पर काफी समय पहले डाली गई थी और यह लाइन चल भी नहीं रही थी। इसका फायदा उठाकर चोरों ने तारें चुरा ली। बताया जा रहा है कि करीब साढ़े 6 किलोमीटर लंबी तारें चोरी हुई हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर चोरों का तलाश शुरू कर दी है।

 

चोरों ने 40 खंभों से चोरी की लाखों की तार

 

बिजली विभाग के फोरमैन राजकुमार ने बताया कि उन्हें एचएसआईडीसी के कर्मचारियों ने सूचना दी थी कि आईएमटी में डाली गई 33 केवी PSS-III लाइन के तार चोरी हो गए हैं। सूचना मिलते ही बिजली निगम के कर्मचारियों की टीम मौके पर पहुंची और निरीक्षण किया। इस दौरान पाया गया कि लाइन से जुड़े 40 खंभों से बिजली के तार चोरी किए गए हैं। फोरमैन ने बताया कि चोरी की गई तार की लंबाई करीब साढ़े 6 किलोमीटर है। इसके अलावा 20-30 मीटर लंबे तार के टुकड़े नीचे भी पड़े हुए थे। निगम की टीम ने अपने स्तर पर जांच की और मामले की शिकायत पुलिस को दी। फोरमैन ने बताया कि एचएसआईडीसी ने 11 मार्च को यह लाइन बिजली निगम को सौंप दी थी। अब बिजली निगम के जिम्मे ही इस लाइन की देखभाल थी, लेकिन बिजली की साढ़े 6 किलोमीटर लंबी तार चोरी हो गई, जिसकी कीमत करीब 16 लाख 31 हजार रुपए है। 

 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

 

Content Writer

Gourav Chouhan