निजीकरण पर रोक लगाने और इन मांगों को लेकर बिजली कर्मचारियों ने किया प्रदर्शन

12/22/2021 2:22:34 PM

यमुनानगर (सुरेंद्र मेहता): बिजली निगमों के निजीकरण पर रोक लगाने के साथ-साथ अपनी अन्य मांगों को लेकर बिजली कर्मचारियों ने आज एससी कार्यालय यमुनानगर के बाहर जमकर प्रदर्शन किया। बिजली कर्मचारियों का कहना था कि बिजली संशोधन बिल 2021 तुरंत वापस लिया जाए, बिजली निगम के निजीकरण पर पूर्णता रोक लगाई जाई। इसके साथ ही बिजली निगम में ठेकेदारों के माध्यम से कार्यरत कच्चे कर्मचारियों को ठेकेदार को बीच से निकालकर सीधे निगमों के रोल पर रखा जाए। उन्होंने कहा कि पूरे प्रदेश में समान काम के लिए समान वेतन का उच्चतम न्यायालय का निर्णय लागू किया जाए तथा नियमित कर्मचारियों की तरह कच्चे कर्मचारियों को भी प्रमोशन दी जाएं।

कर्मचारियों को संबोधित करते हुए ऑल हरियाणा पावर कारपोरेशन वर्कर्स यूनियन के नरेश कुमार ने कहा कि अपनी मांगों को पूरा करवाने के लिए कर्मचारियों को एकजुट होने की आवश्यकता है । यदि कर्मचारी उत्तर प्रदेश और जम्मू कश्मीर की तरह इकट्ठे हो गए तो यहां भी सरकार द्वारा निजी करण की दिशा में उठाए जा रहे कदमों पर रोक लगाई जा सकती है इसलिए सभी कर्मचारियों को एकजुट होकर सरकार के विरूद्ध संघर्ष का बिगुल बजाना होगा।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।) 

Content Writer

Isha