ऐलनाबाद उपचुनाव: चश्मे को लेकर सतर्क कांग्रेसी!

10/28/2021 11:14:07 AM

डेस्क : ऐलनाबाद उपचुनाव में इंडियन नैशनल लोकदल के प्रत्याशी के चुनाव चिन्ह चश्मे को लेकर चश्मा पहनने वाले कांग्रेस नेता भीतरघात के आरोपों से बचने को लेकर अधिक सतर्क और सजग हैं। कांग्रेस की गुटबाजी की पृष्ठभूमि में सभी नेता अपनी एकजुटता का प्रदर्शन कर रहे हैं, जींद उपचुनाव में जिस तरह भीतरघात के आरोप लगे थे, उससे बचने के लिए कांग्रेसी नेताओं ने अपनी एकता का अद्भुत प्रदर्शन जारी रखा है।

चश्मा पहनने वाले कांग्रेसी नेता सार्वजनिक रूप से अपने चश्मे को लेकर अधिक चौकस रहते हैं, न चश्मा उतारते हैं और न ही चश्मा साफ करते हैं, चश्मा हाथ में लेने से भी कतराते हैं, उन्हें यह डर सताता रहता है कि पार्टी में उनके विरोधी चश्मे को कोई संकेत मानकर कोई शोशा ही न छोड़ दे। चश्मे पर ओस जमी हो या धूल, उसे भरी सभा में साफ नहीं करते, चाहे चुनावी जनसभा हो या कार्यकर्ताओं की बैठक। उन्हें पहले से ही अहसास है कि बात का बतंगड़ बनाने वाले तैयार बैठे हैं। कांग्रेस की अंदरूनी राजनीति में भी इस उपचुनाव का काफी महत्व है। बरोदा उपचुनाव जीत कर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा देशवाली बेल्ट में अपनी श्रेष्ठता सिद्ध कर चुके हैं जबकि प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कुमारी शैलजा अब ऐलनाबाद में अपनी लोकप्रियता दिखाने को आतुर हैं।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

 

Content Writer

Manisha rana