ऐलनाबाद उपचुनाव: तैयारियां अंतिम चरण में, 211 बूथ में से 121 बूथ संवेदनशील व अतिसंवेदनशील

10/29/2021 3:21:22 PM

सिरसा(सतनाम): ऐलनाबाद उपचुनाव को लेकर तैयारियां अंतिम चरण में हैं।  चौधरी देवी लाल विश्वविद्यालय में  पोलिंग पार्टियों को EVM की फ़ाइनल रिहसल के बाद अपने अपने क्षेत्र के पोलिंग स्टेशन के लिए रवाना किया गया वहीं उनके साथ पुलिस और सुरक्षा बलो की दुकड़िया भी रवाना की गई है । चुनावों में सभी कर्मचारियों को अपनी-अपनी ड्यूटी के बारे में चुनाव आयोग की हिदायतों से अवगत करवाया गया। साथ ही चुनाव सामग्री वितरित की गई।  कर्मचारियों को ईवीएम तथा वीवीपैट को किस तरह से लेकर जाना, बूथ के हिसाब से नंबर नोट करना, चुनाव प्रक्रिया सम्पन्न होने के बाद मशीनों को सील करने सहित अन्य आवश्यक जानकारियां दी गई है |ऐलनाबाद उपचुनाव की पोलिंग शांति पूर्ण संपन्न हो इसके लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गए है ताकि किसी भी तरह की गड़बड़ी होने से रोका जाए।| 

जिला निर्वाचन अधिकारी व उपायुक्त अनीश यादव ने बताया कि ऐलनाबाद उपचुनाव के लिए 211 बूथ बनाए गए हैं। 121 बूथ संवेदनशील व अतिसंवेदनशील हैं। आज पोलिंग पार्टियों की फाइनल बैठक लेकर चुनावों में सम्बंधित हिदायतें दी गई और उन्हें रवाना किया गया है। उन्होंने बताया कि सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त किये गए है। जिला निर्वाचन अधिकारी व उपायुक्त अनीश यादव ने कहा  कि वोटर से यही अपील है की वे जयादा से जयादा संख्या में पहुँच कर अपने मत का प्रयोग करें | 
 
सिरसा के एस पी  डॉ. अर्पित जैन ने बताया कि सभी  211 बूथ जो कि 113 लोकेशन पर है उनकी सुरक्षा को लेकर फ़ोर्स की तैनात  की गई है साथ ही जो  संवेदनशील व अतिसंवेदनशील बूट है उन पर अतिरिक्त फ़ोर्स डिप्लॉय की जाएगी | साथ ही अर्पित जैन ने बताया कि CID व लोकल इनपुट्स के आधार पर जिन गावो में कुछ इशू हो सकते है वह सुरक्ष को लेकर पैरामिल्ट्री की तैनात की जाएगी।  

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

Content Writer

Isha